किसानों के महापड़ाव के मद्देनजर 31 31 अगस्त का जिला बंद स्थगित

किसानों के महापड़ाव के मद्देनजर 31 31 अगस्त का जिला बंद स्थगित


अगस्त श्रीगंगानगर। जिले में पंजाब से नहरों में आ रहे जहरीले पानी की रोकथाम व शुद्ध पेयजल के प्रबन्ध सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर जन संघर्ष समिति द्वारा घोषित 31 अगस्त को जिला बन्द आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। माकपा के पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल ने आज बताया कि श्रीगंगानगर जिले में गंग कैनाल एरिया में सिंचाई पानी का संकट खड़ा हो गया है। इंदिरा गांधी नहर और भाखड़ा सिंचाई प्रणाली में भी ऐसे खुलासाः भारत के ही हालात बने हुए है। किसान पूरी तरह बर्बाद होने की कगार पर है। पकी पकाई फ सलों को सिंचाई पानी की अत्यंत आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि इस बार इलाके में सामान्य से काफी कम बरसात हई है। पंजाब में चाहे बाढ आई हई है परंतु वहां हरीके बैराज (फिरोजपुर हेडवर्क्स) से इंदिरा गांधी नहर व सरहिंद फीडर में पॉन्ड लेवल कम होने के कारण पूरा पानी नहीं दिया जा रहा। हरीके बैराज से पाकिस्तान को पानी छोड़ा जा रहा है, क्योंकि खिलाफ रोहिंग्या को पाकिस्तान की तरफ हैड का क्रस्ट नीचा है। पानी की कमी से परेशान किसानों की इस बड़ी समस्या को देखते हुए गंगानगर किसान समिति सहित विभिन्न किसान संगठनों ने मिलकर 29 अगस्त को आंदोलन की घोषणा की है। इस दिन श्रीगंगानगर में जिला कलेक्ट्रेट के समीप महाराजा गंगा सिंह चौक में किसानों ने महापड़ाव डालने का ऐलान किया है।